अररिया। जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर लक्ष्मीपुर में मछली मारने से उत्पन्न विवाद में एक व्यक्ति की मारपीट कर हत्या कर नदी के बगल झाड़ में फेंकने का मामला बुधवार को सामने आया है। मृतक 40 वर्षीय मो. हारून पिता असगर साकिम मिर्जापुर का रहने वाला बताया जाता है। घटना की जानकारी मिलते ही सिमराहा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सह पुनि प्रेम कुमार भारती ने बताया कि मृतक के स्वजनों ने जानकारी दी की मिर्जापुर निवासी हारून लक्ष्मीपुर लुटिया पुल धार के पास रहकर खेत में पहरेदारी करता था।
कुछ दिन पहले पास के ही कुछ व्यक्ति से मछली मारने एवं लेने को को लेकर विवाद हुआ था। जिसकी पंचायत हुई। जिसमें आरोपित पक्ष को जुर्माना किया गया था। इसी खुन्नस में मंगलवार की रात्रि लाठी डंडे से पिटाई कर उनकी हत्या कर दी तथा शव को छुपाने के नीयत से बगल में स्थित धार में घेघना जंगल में छुपा दिया। स्वजनों द्वारा काफी खोज बीन के बाद धार के जंगल में छुपाए गए शव को बरामद किया। पुलिस ने बताया की प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही है
You may also like
आपदाओं में न्यूनतम नुकसान के दृष्टिगत पूर्व सक्रिय दृष्टिकोण अपनाना जरूरी: मुख्य सचिव जैन
चाकू के नोक पर मां के साथ बलात्कार करने वाले कलयुगी बेटे को 7 वर्ष की कारावास
राष्ट्रीय खेल प्रशासन अधिनियम 2025 के तहत तीन मसौदा नियमों पर जनता से टिप्पणियां आमंत्रित
मप्र सरकार का बड़ा फैसला, साढ़े चार लाख पेंशनर्स को महंगाई राहत में वृद्धि
पुलिस की बड़ी कार्रवाई : बोलेरो पिकअप से 21 बोरियों में अवैध गुटखा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार,