राजगढ़। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम लसुल्डियागुर्जर पीहर में 22 वर्षीय महिला ने दालान में म्याल से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम लसुल्डियागुर्जर निवासी 22 वर्षीय रानी पत्नी नीरज गुर्जर ने दालान में म्याल से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि महिला की दो साल पहले गनियारी गांव के नीरज गुर्जर से शादी हुई थी और वह पिछले 15 दिनों से मायके लसुल्डियागुर्जर में थी। महिला कुछ दिनों से बुखाव व टाइफाइड से पीड़ित थी, घटना के दौरान उसके परिजन खेत पर सोयाबीन काटने गए थे, परिजनों ने लौटकर देखा तो रानी फांसी के फंदा पर लटकी मिली। महिला ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
You may also like
इंदौरः बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, स्कूटी सवार महिला घायल
पवन कल्याण की 'OG' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, तोड़ा 'Jolly LLB 3' का रिकॉर्ड
उदयपुर में आज 28 सितंबर को कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
क्या आप जानते हैं लिवर कैंसर से बचने के लिए कौन से खाद्य पदार्थ हैं फायदेमंद?
Ramleela in Kota: 78 साल के शकूर 51 सालों से बन रहे केवट, रिटायर्ड टीचर की 'राम' में आस्था जानें