कटिहार। कटिहार जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम की तैयारी के दौरान एक भीषण हादसा हुआ है। कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 विषहरी स्थान पर दो मजदूरों को एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मारा। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों मजदूर हवा में काफी ऊपर उछल गए और सड़क पर जा गिरे। इसके बाद स्कार्पियो दोनों को कुचलते हुए फरार हो गई। दोनों मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक मजदूर की पहचान मो. हनीफ (48) और मो. गुलजार (24) के रूप में की गई है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 सितंबर को कटिहार जिले के समेली आने वाले हैं, जिसके लिए यह पूरी तैयारी चल रही थी। समेली प्रखंड कार्यालय के पास मुख्यमंत्री के आने की तैयारी को लेकर लगभग 40 मजदूर सड़क के दोनों ओर रात में बेरिकेट बांधने का काम कर रहे थे।
हादसे के बाद गुस्साए मजदूरों ने एनएच 31 को जाम कर दिया, जिससे पूर्णियां-बरौनी मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मजदूरों को समझा-बुझाकर शांत कराया। दोनों मृतक आपस में चाचा-भतीजा हैं। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया है। लगभग 2 घंटे तक मजदूरों ने सड़क जाम कर मृतक साथी के मुआवजे की मांग की।
You may also like
एशिया कप फाइनल : भारत की जीत का पूरा भरोसा, अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार से उम्मीदें
गुल पनाग की चेन्नई यात्रा: ओणम के रंग में रंगी पारिवारिक यादें!
'हमारे होने वाले बच्चे...' अंकिता लोखंडे ने गलती से दे दी प्रेग्नेंसी की खबर! फैंस दे रहे बधाई, पूछ रहे डेट
उत्तर प्रदेश में 2 Love Story: लखनऊ में झगड़ा तो गोंडा में गांव वालों ने धूमधाम से कराई शादी
पुलिस मुठभेड़ में अरविंद हत्याकांड के दाे इनामी आराेपित गिरफ्तार, एक घायल