पूर्वी चंपारण। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन इलाके से पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पांच संदिग्ध विदेशी नागरिकों को पकड़ा है। पकड़े गए विदेशी नागरिकों से पूछताछ की जा रही है।
सुरक्षा बलों की पकड़ में आए विदेशी नागरिक नेपाल के रास्ते बिहार पहुंचे थे। सभी अंधेरे में एक यात्री बस में सवार थे। गिरफ्त में लिए गए विदेशियों में चार सूडानी और एक बोल्विया का नागरिक है। इनके पास से उर्दू में लिखे नोट्स, कुछ पुस्तकें और दस्तावेज बरामद हुए हैं। सुरक्षा बलों के अनुसार, शनिवार की देर रात एसएसबी को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध विदेशी पटना जाने की फिराक में हैं और सीमा पर स्थित अगरवा गांव से निकले हैं।
एसएसबी के अधिकारियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद एसएसबी और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने घोड़ासहन बस स्टैंड पहुंचकर तलाशी शुरू की और एक निजी बस में सवार सभी विदेशी नागरिक को हिरासत में ले लिया।
You may also like
अमित शाह के इस बड़ कदम से चौंक गए सियासी सूरमा, कभी भी हो सकता है गुजरात BJP के नए अध्यक्ष का ऐलान
नोएडा : शारदीय नवरात्रि की शुरुआत, प्रथम दिन माता शैलपुत्री की आराधना, मंदिरों में सुरक्षा कड़ी
अमेरिका से भरोसा उठने का सबूत... सऊदी और पाकिस्तान में परमाणु सुरक्षा डील पर एक्सपर्ट का दावा, चीन की होगी बल्ले-बल्ले
महिला ने दिया 5.2 KG के` बच्चे को जन्म, देखकर डॉक्टर्स भी बोले- पहले नहीं देखा ऐसा बच्चा
पुराना स्मार्टफोन बेचने से पहले भूल से भी न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है बड़ा साइबर फ्रॉड