Next Story
Newszop

PM मोदी के जन्मदिन पर मूक-बधिर छात्रों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण

Send Push
image

मुंबई। बुधवार, 17 सितंबर 2025 को भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 साल के हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर देश और दुनियाभर के दिग्गज नेताओं ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूसी राष्ट्रपति पुतिन, श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन, इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी, इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनके समर्थकों की ओर से पूरे देश में अलग-अलग प्रकार के सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए थे।

इसी कड़ी में देश की आर्थिक नगरी मुंबई में भी ”एस्पेक्ट संस्था” के सहयोग से अलग-अलग जगहों पर परोपकार के कार्य किये गए। इसके तहत राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त जानकीबाई शिक्षण संस्था द्वारा संचालित दादर स्थित विकास विद्यालय के मूक-बधिर छात्रों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ प्रवक्ता ओमप्रकाश चौहान और सामाजिक कार्यकर्ता रौनक कुकुड़े ने स्कूली बच्चों को स्कूल बैग, शिक्षा सामग्री और पानी की बोतलें वितरित कीं। छात्रों ने इस सहयोग के लिए पीएम मोदी के साथ चौहान और कुकुड़े का विशेष आभार व्यक्त किया।

कैंसर मरीज़ों को बांटी गई राशन सामग्री
सायन-कोलीवाड़ा स्थित हनुमान टेकड़ी मंदिर पर कैंसर के मरीज़ों और उनकी देखभाल करने वालों को भी राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई। यहां देशभर से मुंबई के टाटा एवं अन्य अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले हजारों लोग आश्रय लेते हैं।
इस दौरान भाजपा नेता ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के भविष्य के लिए किए जा रहे बेहतर कार्यों को हम निरंतर आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। बीजेपी खासकर युवाओं को सामाजिक कार्यों से जोड़ने का अभियान चला रही है। उनके जन्मदिन के अवसर पर समाजिक कार्य कर जनसेवा भाव को बढ़ावा दिया जा रहा है। आज समाज का हर तबका उनकी लंबी आयु और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहा है। पूरा विश्व पीएम मोदी से जनसेवा की प्रेरणा ले रहा है। उन्होंने बताया कि ”एस्पेक्ट संस्था” पिछले कई वर्षों से लगातार गरीब तबके और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सामाजिक कार्य कर रही है।

Loving Newspoint? Download the app now