- गठबंधन प्रत्याशियों के लिए मांगा समर्थन
नालंदा । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को बिहार की नीतीश-नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। नालंदा के नूरसराय के सरदार पटेल स्टेडियम में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था, पेपर लीक और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर एनडीए सरकार को कटघरे में खड़ा किया। राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार के अस्पतालों में लोग जीने नहीं, बल्कि मरने जाते हैं। यही है आपकी सरकार की असली तस्वीर। उन्होंने कहा कि इलाज के लिए बिहार के मरीजों को आज भी दिल्ली एम्स जाना पड़ता है और वहां मेट्रो स्टेशनों पर रातें गुजारनी पड़ती हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाना बनाते हुए राहुल ने कहा कि यह मत सोचिए कि नीतीश जी सरकार चलाते हैं। असल में सरकार नरेंद्र मोदी, अमित शाह और नागपुर (आरएसएस) से चलती है। नीतीश जी तो बस रिमोट कंट्रोल सीएम हैं। मोदी जी जो बटन दबाते हैं, वही चैनल चालू हो जाता है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार 20 साल में बिहार बदलने का दावा करते हैं, लेकिन हकीकत जमीन पर कुछ और ही है। पेपर लीक के मुद्दे पर राहुल गांधी ने भावुक अंदाज में कहा कि बिहार का युवा डॉक्टर-इंजीनियर बनने का सपना देखता है। माता-पिता मजदूरी करके उसे पढ़ाते हैं। लेकिन परीक्षा से एक दिन पहले पेपर लीक हो जाता है। ईमानदार युवा देखता रह जाता है और पेपर चोर मौका मार लेता है। यही है आपकी सच्चाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया की पॉलिसी पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि उन्होंने डेटा सस्ता कर दिया ताकि युवा रील बना सकें। भला रील देखने से किसी के जेब में पैसा आता है? पैसा तो जियो के मालिक अंबानी की जेब में जाता है। उन्होंने युवाओं से कहा कि आपका भविष्य फेसबुक-इंस्टाग्राम देखने से नहीं, बल्कि 'मेड इन बिहार' फोन बनाने से बदलेगा। नालंदा के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जिस दिन इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, मैं गारंटी देता हूं कि दुनिया की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी इसी शहर में बनेगी। हम दुनिया को संदेश देंगे कि बिहारी मजदूर नहीं, बल्कि बिहार शिक्षा और रोजगार का केंद्र है।
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि आपके फोन के पीछे 'मेड इन चाइना' नहीं, 'मेड इन बिहार' लिखा हो और चीन का युवा उसे खरीदे। राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर संविधान को खत्म करने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये लोग वोट चोर हैं। जैसे इन्होंने हरियाणा और महाराष्ट्र में वोट चोरी की, वैसे ही यहां भी कोशिश करेंगे। आपको और हमको मिलकर इसे रोकना है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार हर जाति, हर धर्म की सरकार होगी जो नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेगी। इस चुनावी सभा में राहुल गांधी ने नालंदा से कांग्रेस प्रत्याशी कौशलेन्द्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया, बिहारशरीफ से उमैर खान और हरनौत से अरुण कुमार के लिए जनता से जोरदार समर्थन की अपील की। यह रैली नालंदा, बिहारशरीफ और हरनौत विधानसभा क्षेत्रों को ध्यान में रखकर आयोजित की गई थी और इसमें भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
You may also like

शामली में बाबा समनदास मंदिर का होगा निर्माण, सांसद निधि से 10 लाख रुपये... SP MP इकरा हसन का ऐलान

Municipality Recruitment Scam: कोलकाता में ED का बड़ा एक्शन, नगरपालिका भर्ती घोटाले में 7 जगह छापेमारी, 3 करोड़ कैश जब्त

इंदौर में ईडी की बड़ी कार्रवाई, दो कंपनियों की 1.14 करोड़ रुपए की संपत्तियां कुर्क

महिला वर्ल्ड कप: जेमिमाह के तूफानी शतक से फाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया

Women's World Cup 2025: रोमांचक सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर दर्ज की 5 विकेट से ऐतिहासिक जीत




