राजगढ़। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम बांईहेड़ा में खेत से पानी के पाइप हटाने की बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने गालियां देते हुए एक- दूसरे पर डंडों से हमला कर दिया, जिसमें एक महिला सहित छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को दोनों पक्ष के 9 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम बांईहेड़ा निवासी 65 वर्षीय हरीसिंह कुशवाह ने बताया कि खेत से पानी के पाइप हटाने की बात को लेकर हुए विवाद पर बीती रात गांव का सुरेश कुशवाह, प्रकाश, गजराजसिंह, शिवम, आकाश और देवनारायण कुशवाह गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने डंडों से मारपीट की, जिसमें हरीसिंह, दशरथ और अनिल घायल हो गए। वहीं 38 वर्षीय प्रकाश पुत्र कन्हैयालाल कुशवाह ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर दशरथ, हरीसिंह और अनिल ने गालियां देते हुए डंडों से मारपीट की, जिसमें प्रकाश, राधा और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने मामले में दोनों पक्ष के 9 लोगों के खिलाफ धारा 296,115(2), 351 (3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
You may also like

बिहार में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का 'तूफानी प्रचार', तीन दिनों तक करेंगी 15 विधानसभाओं में प्रचार

PM Kisan Yojana: इन तीन कारणों से अटक सकती है योजना की 21वीं किस्त, जान लें आप

पेट फाड़ा, आंते बाहर, उंगलियां' तक काट डालीं… कानपुर में 22 साल के लॉ स्टूडेंट पर चापड़ से हमला

Bihar Elections 2025: पहली बार चुनाव प्रचार में उतरे लालू, कहा-14 नवंबर को बिहार में बदल जाएगी सरकार, तेजस्वी होंगे सीएम

बच्ची के मजेदार प्रैंक पर रिएक्शन ने जीते दिल




