पटना। सूर्योपासना के महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक यातायात व्यवस्था लागू की है ताकि छठव्रतियों और श्रद्धालुओं को घाटों तक पहुंचने में किसी भी तरह की दिक्कत न हो। गंगा घाटों के आसपास की सड़कों पर केवल व्रतियों और प्रशासनिक वाहनों की आवाजाही रहेगी, जबकि सामान्य लोगों और निजी वाहनों के लिए कई मार्गों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। यह व्यवस्था 27 अक्तूबर की दोपहर से लेकर 28 अक्तूबर की सुबह अर्घ्य तक प्रभावी रहेगी।
प्रशासन ने आदेश जारी कर बताया है कि 27 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक और 28 अक्तूबर की रात 2 बजे से सुबह 8 बजे तक अशोक राजपथ और जेपी गंगापथ पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है—खजांची रोड, पटना कॉलेज और साइंस कॉलेज परिसर में वाहन खड़े किए जा सकेंगे। कारगिल चौक से शाहपुर तक केवल छठव्रतियों और प्रशासनिक वाहनों को अनुमति होगी।यातायात विभाग के अनुसार, दीघा मोड़ से आशियाना मोड़ तक 27 अक्तूबर दोपहर दो बजे से शाम साढ़े छह बजे तक और 28 अक्तूबर सुबह तीन बजे से छह बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इस अवधि में रामजीचक मोड़ से नहर रोड होते हुए नेहरू पथ की ओर वाहनों को मोड़ा जाएगा। जेपी गंगापथ (मरीन ड्राइव) पर दीघा गोलंबर से दीदारगंज तक दोनों लेन में किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा। दीघा की ओर आने वाले वाहन एलसीटी अंडरपास से होकर बाहर निकलेंगे।
जेपी सेतु के पूर्वी घाट और गेट-93 घाट जाने वाले वाहन रेलवे ब्रिज के पूरब स्थित मार्ग से उतरकर निर्धारित स्थल पर पार्क किए जाएंगे। कुर्जी घाट जाने वाले वाहन कुर्जी मोड़ से प्रवेश कर जेपी गंगापथ के नीचे बने अंडरपास से होकर उत्तर दिशा के पार्किंग स्थल तक पहुंचेंगे। इसी तरह पहलवान घाट और बांस घाट जाने वालों के लिए अशोक राजपथ से अंडरपास मार्ग का उपयोग किया जाएगा।प्रशासन ने बताया कि रामजीचक आरओबी से केवल छठव्रती वाहनों को जेपी सेतु की ओर जाने की अनुमति होगी, जबकि सामान्य वाहन नीचे वाले मार्ग से गुजरेंगे। दीघा से अशोक राजपथ की ओर आने वाले वाहनों की पार्किंग पाटली पथ के उत्तरी छोर पर कराई जाएगी।
इसके अलावा, अटल पथ पर 27 अक्तूबर सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक और 28 अक्तूबर सुबह 2 बजे से 9 बजे तक सामान्य वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। केवल आपातकालीन वाहनों को सोनपुर या छपरा जाने की अनुमति दी जाएगी। श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग अटल पथ की दोनों किनारों की सिंगल लेन में कराई जाएगी। भारी वाहनों जैसे ट्रक, बस, हाइवा, जेसीबी आदि का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा।
प्रशासन ने सोनपुर और हाजीपुर जाने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे महात्मा गांधी सेतु का उपयोग करें। जेपी सेतु से पटना आने वाले वाहनों को गंगापथ पर प्रवेश नहीं मिलेगा, वे सीधे अप्रोच पथ से अशोक राजपथ की ओर जा सकेंगे।छठ पर्व के दौरान प्रशासन की यह व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि आस्था के इस महापर्व पर कोई बाधा न आए।
You may also like

उत्तरकाशी डीएम की साइबर अपराधियों ने बनाई फेसबुक पर फर्जी आईडी

आगरा घूमने के लिए गए थे पति-पत्नी तब वहां उन्हें मिला` एक गाइड बोला चलिए घुमा देता हूं फिर बोला…

कर्नाटक गोल्डन चैरियट ट्रेन रूट का होने जा रहा विस्तार, अब मुंबई और औरंगाबाद तक चलेगी लग्जरी रेल, जानिए डीटेल

Market Crash: अगर डॉलर 'जीरो' हो गया तो... महातबाही की दहशत पर एक्सपर्ट ने कह दी बड़ी बात, समझा दिया पूरा सीन

Chhath Puja: छठ पूजा के दौरान भूलकर भी न करें ये काम, वरना व्रत का फल रहेगा अधूरा!





