
चेन्नई। मध्य प्रदेश और राजस्थान में खांसी की दवा (कफ सिरप) ने 12 बच्चों की जान ले ली है। मध्यप्र देश के छिंदवाड़ा में अब तक कुल दस बच्चों की और राजस्थान के भरतपुर में एक और सीकर में भी एक बच्चे की मौत हो चुकी है। बच्चों की मौत के बाद जांच के घेरे में आए कफ सिरप को अब तमिलनाडु सरकार ने तत्काल उत्पादन रोकने का आदेश दिया है।
तमिलनाडु के ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने कोल्डरिफ ब्रांड की खांसी की दवा बनाने वाली कंपनी को तत्काल उत्पादन रोकने का आदेश दिया है। यह कार्रवाई तब की गई जब तमिलनाडु सरकारी दवा परीक्षण प्रयोगशाला की जांच में एक बैच की गुणवत्ता मानकों खरी नहीं पाई गई और उसमें डायएथिल ग्लायकॉल की मिलावट सामने आई। ड्रग्स कंट्रोल और लाइसेंसिंग अथॉरिटी के उप निदेशक व कंट्रोलिंग अथॉरिटी एस. गुरुभारती ने बताया कि निर्माता को निर्माण लाइसेंस रद्द करने के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
You may also like
बोलेरो और ट्रक की टक्कर में पांच लाेगों को मौत, पांच घायल
देवासः भूमि अधिग्रहण के विरोध में 17 दिन से अनशन कर रहे किसानों के बीच पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह
बवासीर का सिर्फ 7 दिन में जड़` से सफाया कर देगा रीठा, ऐसे ही इसके 55 अद्भुत फायदे जान चौंक जाएंगे आप!!.
सड़क पर तड़प रही थी लड़की ड्राइवर` ने टैक्सी बेचकर कराया इलाज बदले में लड़की ने उसके साथ जो किया वो आपको भी कर देगा हैरान
प्रेगनेंट पत्नी को 50 फीट ऊंची पहाड़ी` से धक्का देकर समझा काम खत्म लेकिन जो हुआ उसके बाद पति की भी उड़ गई होश