पूर्वी चंपारण। जिले के रामगढवा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 28 पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नशे में उपयोग होने वाली दवाइयों की खेप बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना के बाद एक लाल रंग की आल्टो कार को रोक कर जांच की गई,जिसमे लदी सात कार्टून में भरी हुई ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड कैप्सूल बरामद किया गया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया।
रामगढ़वा थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक कार के माध्यम से नशीली दवाइयों की सप्लाई की जा रही है।
इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम का गठन कर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान जब पुलिस सेमर चौक के पास वाहनों की जांच कर रही थी, उसी समय सुगौली की ओर से आ रही एक लाल रंग की आल्टो कार को देखकर उसका चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने तत्काल कार की तलाशी ली, जिसमें सात कार्टून में ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड कैप्सूल पाए गए। यह दवा नारकोटिक्स श्रेणी में आती है और इसका उपयोग दर्द निवारण के अलावा नशीली ड्रग्स, जैसे हेरोइन के निर्माण में भी अवैध रूप से किया जाता है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद दवाओं व वाहन को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस इस मामले को संगठित नशा तस्करी से जोड़कर देख रही है और पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है।
You may also like
'सम्मान' या भेदभाव? ऑपरेशन सिंदूर में शहीदों को हर राज्य में अलग मुआवज़ा, राजस्थान सरकार पर उठे सवाल
डॉक्टर ने दे दी गारंटी, अगर अपना लें 3 टिप्स तो कभी नहीं होगा पीरियड पेन, आराम से निकल जाएंगे 5 दिन
टैरो राशिफल, 19 मई 2025 : वसुमति योग से मेष, वृषभ सहित 5 राशियों के लोग होंगे मालामाल, होगा दोगुनी कमाई, जानें टैरो कार्ड्स से कल का राशिफल
बिहार का इतना बड़ा अस्पताल और ऐसी लापरवाही, चूहों ने डायबिटीज पेशेंट की कुतर डालीं चार उंगलियां!
महाकुंभ भगदड़ पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की तीखी प्रतिक्रिया, सीएम योगी से इस्तीफे की मांग