भोपाल । मंध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रविवार को मऊगंज जिले को 241.33 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसमें प्रमुख रूप से मऊगंज के संयुक्त जिला कार्यालय भवन का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 37 करोड़ 50 लाख रुपये के 16 विकास कार्यों का लोकार्पण और 203 करोड़ 83 लाख रुपये के 6 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. यादव सुबह 11.35 बजे बहुती जलप्रपात के समीप बनाए गए हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां उनका परंपरागत लोकगीत और नृत्यों से स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री बहुती जलप्रपात का अवलोकन करेंगे। इसके बाद दोपहर 12.25 बजे देवतालाब पहुंचकर शिवमंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव देवतालाब स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी पंकज मित्तल ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव देवतालाब स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, साथ ही विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में हितलाभ वितरण भी करेंगे। कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल, सांसद जनार्दन मिश्र और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक गिरीश गौतम भी संबोधित करेंगे।
You may also like
बलिया में बाढ़ में दूल्हा नाव से बारात लेकर निकला, ग्रामीणों ने देखा अनोखा नजारा
बिहपुर में महिला फरार, पति ने लगाया बहलाफुसलाकर भगा देने का आरोप
पाकिस्तान: बलूचों के हक की आवाज उठा रहे 100 से ज्यादा प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
बीआरएस उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहेगी, इस वजह से लिया फैसला
झारखंड में डीएमएफटी फंड में करोड़ों का घोटाला, सीएम सोरेन सीधे तौर पर जिम्मेदार : बाबूलाल मरांडी