
कटिहार। बिहार में कटिहार जिले के कुर्सेला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 01 पिकअप वाहन में क्रूरतापूर्वक परिवहन किए जा रहे 09 मवेशियों को बरामद कर 04 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीते रात्रि को की गई, जब कुर्सेला थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन पर पशुधन का अवैध परिवहन किया जा रहा है।
सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए कुर्सेला चेक एनएच-81 के पास वाहन चेकिंग शुरू की गई। इस दौरान एक पिकअप वाहन पुलिस बल को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों से नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपनी पहचान मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद हसीम, पंकज कुमार सिंह और रविंद्र साह के रूप में बताई। ये सभी भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र के सधवा रंगरा गांव के निवासी हैं। पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर उसमें क्रूरतापूर्वक परिवहन किए जा रहे 09 मवेशी बरामद किए गए। पुलिस ने चारों पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बरामद सामानों में एक पिकअप वाहन और 09 मवेशी शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।
You may also like
अजय इंडियन गैस के नए मकान में चोरी, छानबीन में जुटी पुलिस
2025 Festive Season: Gmail में नया 'Shopping' टैब, Google ने किया Launch
स्वप्न शास्त्र : बार-बार सपने में दिख रहे सांप, जानिए क्या हैं इसके संकेत
वज़न घटाने का सीक्रेट ड्रिंक: नारियल पानी के जबरदस्त फायदे
Income Tax Return: घर बैठे करें ITR फाइलिंग, जानें ऑनलाइन टैक्स कंसल्टेंट्स कितनी फीस ले रहे हैं